Monday, December 15, 2025
HomeAutomobilsटॉप स्पीड के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गई Kabira...

टॉप स्पीड के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गई Kabira KM500 की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ

टॉप स्पीड के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गई Kabira KM500 की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ देश में इस समय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की संख्या काफी कम है। जहां टॉप स्पीड के मामले में कंपेयर करना बड़ा मुश्किल है। हालांकि देश में पहले से बिक्री कुछ इलेक्ट्रिक बाइक की तुलना में इसकी टॉप स्पीड काफी बेहतर है। कंपनी का दावा है कि ये ई-बाइक हाइ स्पीड है और इसकी टॉप स्पीड 188 किलोमीटर प्रति घंटे है।

कंपनी के अनुसार, Kabira KM500 देश में अबतक की सबसे ज्यादा रेंज वाली टू-व्हीलर है. फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक क्रूजर 344 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इस ई-बाइक की इतनी ज्यादा रेंज की वजह इसमें लगी बैटरी है, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में इस्तेमाल होने वाली अबतक की सबसे बड़ी बैटरी पैक है. इसमें 11.6 kWh के एलएफपी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि आखिरी बार सबसे बड़ी बैटरी पैक का इस्तेमाल Ultraviolette F77 में किया गया था, जो कि 10.5 kWh का था

यह भी पढ़े:-करारे फीचर्स के साथ Iphone ने लॉन्च किया अपना नया Iphone 14 Pro Max बस इत्ती सी कीमत में

KM5000 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और बाइक की डिटेल्स के साथ-साथ टेलीमैटिक्स, कनेक्टिविटी, 7-इंच टचस्क्रीन डिजिटल कंसोल शामिल है। इसके अलावा, कबीरा मोबिलिटी KM5000 को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), साइड स्टेप, साड़ी गार्ड, फास्ट चार्जिंग, पार्क असिस्ट, फॉल सेंसर और एलिवेशन स्टेबलाइजर और बहुत सारे फीचर्स से लैस करने का वादा कर रही है।

टॉप स्पीड के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गई Kabira KM500 की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ

इसी के साथ ही इसके इंजन की बात करें तो यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है इस मोटरसाइकिल में 11.6kwh की एलएफपी बैटरी का प्रयोग किया गया है. वहीं यह जीरो से 80% चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगाती है क्योंकि इसमें फास्ट चार्जिंग का भी इस्तेमाल किया गया है. अब बात करें इसके रेंज की तो यह एक धाकड़ रेंज भी देती है एक बार फुल चार्ज होकर यह 350Km तक जबरदस्त रेंज देने की क्षमता अपने अंदर रखती है.

Electric Cruiser Bike: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) बहुत जल्द भारत में अपनी सबसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर नई इलेक्ट्रिक बाइक Kabira KM500 का टीजर जारी किया है, जिसमें यह बाइक अपने क्रूजर अवतार में दिख रही है. कंपनी ने दावा किया है कि Kabira KM500 सबसे ज्यादा रेंज और स्पीड वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है.

यह भी पढ़े:- 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ मार्केट में अपना रुतबा बनाने आ गई Maruti Erting की 7 सीटर सेगमेंट के साथ 

जिस प्राइस रेंज में इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है, उस प्राइस रेंज में अगर आप आईसीई इंजन में जाएंगे तो आपके पास एक से बढ़कर एक 350 सीसी इंजन से लैस बाइक खरीदने का विकल्प भी मिल जाता है। इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट कीमत की वजह से अभी भी एक चैलेंज की तरह है।

KM500 कबीरा मोबिलिटी की नई फ्लैगशिप ई-बाइक है। कंपनी पहले से ही KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक जैसे मॉडल बाजार में बेचती है। बाइक के पूरे डिजाइन का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीजर तस्वीर से पता चलता है कि इस रेट्रो-मॉडर्न बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एक गोल हेडलैंप मिलती है। इलेक्ट्रिक क्रूजर सिंगल-सीटर है और इसमें इलेक्ट्रिफाइड बॉबर स्टाइलिंग है। ई-क्रूजर में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ-साथ फुल-एलईडी लाइटिंग भी मिलेगी। ढका हुआ बॉडीवर्क बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को कवर करने वाले एक शार्प डिजाइन की ओर इशारा करता है। बाइक के फ्रंट और रियर में चौड़े टायर मिलते हैं।

यह भी पढ़े:- New Hyundai creta ने की लॉन्च अपनी सबसे कम कीमत वाली कार नए फीचर्स और प्रीमियम कलर के साथ

इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर कंपनी ने 11.6kwh की एलएफपी बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि काफी पावरफुल बैटरी के रूप में मानी गई है। अगर हम बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़कों पर दौड़ सकती है।

टॉप स्पीड के साथ मार्केट में उछल कूद करने आ गई Kabira KM500 की जबरदस्त बाइक नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के साथ

अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में एक दो वेरिएंट के साथ में लांच होने वाली है जिस की कीमत लगभग 3.15 लाख रुपया होने वाली है. इसी के साथी इस गाड़ी को भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक लांच कर कर दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!