Monday, December 29, 2025
Homeटेक्नॉलॉजीNew Jio Plan : jio ने लॉन्च किया 199 रुपये वाला प्लान...

New Jio Plan : jio ने लॉन्च किया 199 रुपये वाला प्लान इसमे आपको मिलता 1.5 GB डाटा daily जल्दी देखे 

New Jio Plan : jio ने लॉन्च किया 199 रुपये वाला प्लान इसमे आपको मिलता 1.5 GB डाटा daily जल्दी देखे नमस्कार दोस्तों! जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है। इस नए रिचार्ज प्लान में सिर्फ 199 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 1.5GB डेटा की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी भी काफी अच्छी है। जियो के इस नए ऑफर को देखकर ग्राहक काफी खुश हैं। हालाकी जिओ के बढ़ते प्लान को देखेते हुए ग्राहकों के मन मे पहले जैसी जिओ की छवि नहीं हैं। हा लेकिन जिओ द्वारा लोगों का मनोबल बढ़ाया जा रहा हैं।

RRB Group D Vacancy : रेलवे ग्रुप D मे नौकरी पाने का सुनहरा मौका 10 वी पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

New Jio Plan : jio ने लॉन्च किया 199 रुपये वाला प्लान इसमे आपको मिलता 1.5 GB डाटा daily जल्दी देखे

Jio 199 Rupees New Recharge Plan

हालांकि, यह जानना महत्वपूर्ण है कि इस ऑफर को लॉन्च करने के पीछे क्या कारण हैं और कब से यह सभी जियो ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। दरअसल, 3 जुलाई से जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स में 25% की बढ़ोतरी की थी, जिससे कई ग्राहक नाराज हो गए थे और उन्होंने अपने सिम दूसरी कंपनियों में पोर्ट करवा लिए थे। इस कारण जियो को काफी नुकसान हुआ।

plus nord  c 3 lite : S24 ultra का नामो निशान मिटाने आ गया New One plus nord  c 3 lite का ये स्मार्टफोन इसमे मिलेंगे एक से एक फिचर्स 

यह बेनिफिट्स मिलेंगे

कंपनी ने इस नुकसान को देखते हुए यह नया सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। 199 रुपये का यह प्लान ग्राहकों को जियो की सेवाओं से जोड़े रखने के लिए है। सोशल मीडिया पर भी इस प्लान की काफी चर्चा हो रही है। यह प्लान 13 जुलाई से लागू होगा। इसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान की वेलिडिटी 18 दिन तक है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह ऑफर 4G ग्राहकों के लिए है या 5G ग्राहकों के लिए। जिओ कंपनी का मकसद है कि जियो के ग्राहक अन्य कंपनियों में अपना सिम पोर्ट न करवाएं। इसलिए उन्होंने यह शानदार ऑफर लॉन्च किया है।

रिचार्ज प्लान में 25% की बढ़ोतरी क्यों हुई?

हाल ही मे कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स में 25% की बढ़ोतरी क्यों की, यह जानना भी जरूरी है। 4G के आने के बाद से फ्री डेटा की सुविधा दी गई थी और 5G के लॉन्च होते ही 5G डेटा भी फ्री में दिया जा रहा था, जिससे कंपनी को कमाई नहीं हो पाई। हालांकि, 4G और 5G के लॉन्च के बाद जियो को काफी मुनाफा हुआ, लेकिन फ्री डेटा की वजह से कंपनी को रेवेन्यू में कमी का सामना करना पड़ा। इसलिए 3 जुलाई से रिचार्ज प्लान्स में 25% की बढ़ोतरी की गई।

New Jio Plan : jio ने लॉन्च किया 199 रुपये वाला प्लान इसमे आपको मिलता 1.5 GB डाटा daily जल्दी देखे

solar Rooftop Yojna 2024 : अब 25 साल तक मुफ्त पाये बिजली 500 रुपए मे आज हि लगाए solar पेनल जल्दी करे आवेदन

Jio New Recharge Plan से फायदे हुए इन कम्पनियों को

इस बढ़ोतरी का फायदा एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने भी उठाया। लेकिन जियो के ग्राहकों ने अपनी सिम दूसरी कंपनियों में पोर्ट करवाना शुरू कर दिया। इस कारण कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स को सस्ता करने का निर्णय लिया। इस नए ऑफर के लागू होते ही ग्राहकों को सूचित किया जाएगा और उन्हें बेहतरीन सेवाएं दी जाएंगी, ताकि वे जियो की सेवाओं से जुड़े रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!