Saturday, December 13, 2025
HomeAutomobilsElectric thar: स्मार्ट टचस्क्रीन के साथ बाजार में पेश हुई Electric Thar...

Electric thar: स्मार्ट टचस्क्रीन के साथ बाजार में पेश हुई Electric Thar पावरफुल बैटरी के साथ 

Electric thar: स्मार्ट टचस्क्रीन के साथ बाजार में पेश हुई Electric Thar पावरफुल बैटरी के साथ Electric Thar Update नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इसने आर्टिकल में जैसा कि आप सब जानते हैं महिंद्रा की ओर से आने वाली थार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए इसी बीच कंपनी की ओर से फिर एक बार अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारतीय मार्केट में पेश करने की योजना बनाई जा रही है

 

Electric Thar New Colour Varient

इस गाड़ी में आपको दो वेरिएंट देखने के लिए मिलने वाले हैं जिसमें पहले वेरिएंट ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आने वाला है और दूसरा वेरिएंट चार मोटर सेटअप के साथ देखने के लिए मिल जाएगा इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में आप सभी को खराब रोड और ऑफ रोडिंग करने का जबरदस्त आनंद मिलने वाला है इसमें अनलिमिटेड पावर के साथ 180 किलोमीटर की टॉप स्पीड भी देखने के लिए मिल जाएगी

यह भी पढ़े:-Oneplus का सूपड़ा साफ करने आ गया Samsung Galaxy A15 का 5G स्मार्टफोन HD कैमरा क्वालिटी के साथ 

बड़ी टचस्क्रीन

इलेक्ट्रिक थार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. साथ ही कार को पूरी तरह से डिजिटल उपकरण कंसोल से लैस किया गया है. इसका सेंटर कंसोल भी बेहद खास होने वाला है, जिसका ले-आउट काफी क्लीन हो सकता है. थार के इस मॉडल में ग्रीन कलर की सीट और विंडो एरिया भी बड़ा होने वाला है.

Electric thar: स्मार्ट टचस्क्रीन के साथ बाजार में पेश हुई Electric Thar पावरफुल बैटरी के साथ 

Electric Thar Features And Specifications

यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से अभी इस गाड़ी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है अभी आए कॉन्सेप्ट मॉडल है इस गाड़ी में आप सभी को 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट में इंटर सिस्टम मैन्युअल एयर कंडीशनर स्टीयरिंग माउंटेड साइन कंट्रोल वॉशिंग इंटीरियर फ्लोर डेट टेबल सनरूफ इत्यादि का फीचर से देखने के लिए मिल जाते हैं

यह भी पढ़े:- नए लुक के साथ मार्केट में अपना जलवा दिखाने आ गई Honda CB Hornet की नई जबरदस्त बाइक पावरफुल इंजन के साथ

Mahindra Thar EV: महिंद्रा की थार गाड़ी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. अब इसी थार के इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में लाने की तैयारी की जा रही है. थार के इस इलेक्ट्रिक मॉडल को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए ग्लोबल फ्यूचर स्पेस इवेंट में लॉन्च किया गया था जिसमें इस नए मॉडल का नाम Thar.e है.

 

Electric Thar Update

Electric Thar Update इस गाड़ी में आप सभी को महिंद्रा की ओर से बड़ी बैटरी पिक ऑफर की जाएगी जहां पर इस गाड़ी में 90 किलोवाट की क्षमता वाली बड़ी बैटरी ऑफर की जाने वाली है और यह सुपरफास्ट चार्जर से बहुत ही कम समय में चार्ज हो जाएगी जो कि आपको सिंगल चार्ज पर बेहतरीन रेंज निकाल कर देगी और यह बैटरी दो पैक में उपलब्ध कराई जाएगी

यह भी पढ़े:- मार्केट में Yamaha ने पेश की अपनी नई Electric Cycle पावरफुल बैटरी और प्रीमियम लुक के साथ 

मस्कुलर फ्रंट और 5-डोर फीचर

थार के इलेक्ट्रिक मॉडल का फ्रंट मस्कुलर होने वाला है. इसके फ्रंट पर ट्रिपल हॉरिजन्टल LED स्लैट्स पर कार का टाइटल Thar.e लिखा हुआ है. कार में अलॉय व्हील लगाए गए हैं. स्टीयरिंग व्हील को कॉन्सेप्ट व्हील की तरह ही रखा गया है. थार के पिछले मॉडल्स में अब तक 3-डोर फीचर को शामिल किया जा चुका है. वहीं, अब इलेक्ट्रिक थार में 3-डोर की जगह 5-डोर फीचर को रखा जाने वाला है.

Electric thar: स्मार्ट टचस्क्रीन के साथ बाजार में पेश हुई Electric Thar पावरफुल बैटरी के साथ 

Electric Thar Launching Date

जिसे 2026 तक पेश किया जाएगा इस गाड़ी में आपको दमदार लुक के साथ बेहतरीन सुधार देखने के लिए मिलने वाली है तो यह जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी की संपूर्ण जानकारी बने रहे अंत तक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!